कुर्था (अरवल) : जिले के लगभग सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति बदतर है. कहीं जर्जर भवन तो कहीं शिक्षकों का अभाव तो कहीं संसाधनों का टोटा.
कुर्था प्रखंड के प्लस टू रामरतन उच्च विद्यालय सचई के विद्यार्थी भी विद्यालय की अव्यवस्था से परेशान रहते हैं. ग्यारह कमरे वाले माध्यमिक कक्षा की बात करें तो उक्त कक्षा में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएं दहशत के साये में पढ़ने को मजबूर हैं. कब उक्त जर्जर भवन धराशायी हो जाये कहा नहीं जा सकता .
शिक्षक की बात की जाये तो फिजिक्स, कैमेस्ट्री ,गणित व बायोलॉजी के शिक्षक नहीं है. छात्र मोनल कुमार, राहूल कुमार व छात्रा पूजा कुमारी ,राखी कुमारी ने बताया कि माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ते समय अक्सर डर बना रहता है. क्योंकि सारे कमरों के हालात जर्जर हैं. इसके कारण कई कमरे में ताला लगा दिया गया है. बावजूद दहशत के साये में छात्र पढ़ने को मजबूर हैं.