21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को बेहतर दशा व दिशा दें प्राध्यापक

कलेर(अरवल) : कलेर के शिवदेवी साव महाविद्यालय में दो प्राध्यापकों का विदाई समारोह आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएस के प्राचार्य एस के मिश्रा ने की. समारोह में प्रिसंपल श्री मिश्रा ने कहा कि विदाई का क्षण किसी के लिए दुखदायी होता है और अगर विदाई पथ प्रर्दशक की हो तो यह काफी रुलाने वाली […]

कलेर(अरवल) : कलेर के शिवदेवी साव महाविद्यालय में दो प्राध्यापकों का विदाई समारोह आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएस के प्राचार्य एस के मिश्रा ने की. समारोह में प्रिसंपल श्री मिश्रा ने कहा कि विदाई का क्षण किसी के लिए दुखदायी होता है और अगर विदाई पथ प्रर्दशक की हो तो यह काफी रुलाने वाली होती है. इस शिवदेनी साव महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. श्याम सुंदर राय एवं श्री अनिरुद्ध साव बहुत दिनों तक महाविद्यालय की सेवा देते रहे.

रिटायरमेंट के अंतिम क्षणों में इनके द्वारा एनएएसी टीमों को महाविद्यालय के क्रियाकलापों से संंतुष्ट कराया गया .जिनके बदौलत ही महाविद्यालय का बेहतर मूल्यांकन कर सके. मैं ईश्वर से प्रार्थना एवं इन दोनों प्राध्यापको से अनुरोध करता हूं कि अपने शेष बचे समय का उपयोग समाज को बेहतर दशा एवं दिशा देने में करें. इस अवसर पर महाविद्यालय के दो अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डाॅ श्याम सुंदर राय एव अनिरुद्ध प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

डाॅ श्याम सुंदर राय ने कहा कि मैं नौकरी से रिटायर जरूर कर गया हूं . लेकिन महाविद्यालय के प्रति मेरी आस्था जुड़ी हुई है. यह महाविद्यालय मुझे जब बुलाये मैं नि:संकोच उपस्थित रहूंगा. इस अवसर पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ श्याम सुंदर राय एवं अनिरुद्ध साव को महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ एसके मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ एन के प्रसाद ,डाॅ सुदीश रंजन, डाॅ राम उदय कुमार प्रो पी अहमद के अलावा प्रधान सहायक अरुण कुमार, लेखापाल जितेंद्र प्रसाद आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें