अरवल : सदर प्रखंड परिसर में विश्व सेवा परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजेश्वर सिंह ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक के संचालित कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत ब्योरा दिया. बैठक में बेरोजगार युवाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ने के लिए जागरूकता चलाने तथा जिले में आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए पंचायत स्तर पर शांति समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में बताया गया कि कुछ पंचायतों के पूर्व से गठित शांति समिति कार्य कर रहा है. उसमें होली पर्व के दौरान कोदमरई पंचायत में शांति समिति ने अशांति के माहौल को शांत कराने में अहम भुमिका निभाई. बैठक में लिंगानुपात में असंतुलन पर भारी चिंता व्यक्त की गयी तथा भ्रुण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अमजद हुसैन सुरेंद्र यादव, सुदर्शन सिंह, विमल कुमार, जुदागीद मोची समेत अन्य लोग उपस्थित थे.