Advertisement
कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन
अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान-2015 का जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन शर्मा ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के तहत वैसे क्षेत्रों, जहां दो से तीन माह में एक बार टीकाकरण किया जाता है […]
अरवल (ग्रामीण) : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान-2015 का जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन शर्मा ने किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के तहत वैसे क्षेत्रों, जहां दो से तीन माह में एक बार टीकाकरण किया जाता है उसे चिह्न्ति कर शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को पूरा करें. इस कार्यक्रम के तहत जिले में 142 स्थल तैयार किये गये हैं.
इसके अंतर्गत लगभग 986 बच्चों एवं 68483 जनसंख्या वाले क्षेत्र लाभान्वित होंगे. इस अभियान को डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया के अलावा अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलाया जायेगा. कार्यशाला में डीआइओ, डीपीएम, डीसी, डीपीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement