23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष लगायेंगे बच्चों का क्लास

कुर्था (अरवल) : हाल के दिनों में सामाजिक सरोकार से पूरी तरह जुड़ने का बीड़ा उठाये पुलिस ने फिर से एक साहसिक और सराहनीय पहल शुरू की है. इसके तहत कम्युनिटी पुलिसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुर्था के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने रविवार को बाजार स्थित महादलित टोले पर […]

कुर्था (अरवल) : हाल के दिनों में सामाजिक सरोकार से पूरी तरह जुड़ने का बीड़ा उठाये पुलिस ने फिर से एक साहसिक और सराहनीय पहल शुरू की है. इसके तहत कम्युनिटी पुलिसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुर्था के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने रविवार को बाजार स्थित महादलित टोले पर पाठशाला लगायी. यहां ट्यूटर के मदद से कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों को बेसिक पाठ समझाया गया.बतौर ट्यूटर पढ़ाने वाले युवक को मेहनताना फिलहाल 1 हजार रुपये प्रतिमाह प्रति एक घंटे का दिया जायेगा. कुर्था बाजार स्थित महादलित टोले में विधिवत इस योजना की शुरुआत की गई.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार महादलित टोले पहुंच कर बच्चों का क्लास लिया. क्लास में करीब 50 की संख्या में महादलित बच्चे उपस्थित हुए. पुलिस की इस पहल पर महादलित के लोगों में खुशी का माहौल था. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार महादलित के बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी है. फिर भी कई महादलित बच्चे आज भी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

पुलिस ने महादलित बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है. पुलिस खुद उनके टोलो पर पहुंच कर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ायेगी. प्रायोगिक तौर पर इसे कुर्था बाजार से शुरू किया गया है. धीरे-धीरे थाना क्षेत्र के सभी महादलित टोलो में इस तरह की क्लास शुरू करायी जायेगी.

इसके लिए पुलिस हरेक टोलों पर ट्यूटर की भी बहाली करेंगी. वहीं थाना के हाकिम भी समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा बच्चों को मनोहर पोथी और एबीसीडी का पाठ पढ़ायेंगे. साथ ही पुलिस महादलित बच्चों को पाठ सामग्री भी उपलब्ध करायेगी. शनिवार को अपने टोलों में पुलिस द्वारा की गई इस पहल से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे.

वहीं महादलित परिवार के लोगों का कहना था कि अब हमारे बच्चे भी घर पर पढ़ सकेंगे. इस अवसर पर जमालुद्दीन अंसारी, दिनेश पासवान, सोनु मांझी, कारु मांझी, अनिल सिंह, रामदीप यादव व रामप्रवेश पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें