31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नसबंदी कराने वाले पुरुषों को मिलेंगे 3000 रुपये

अरवल : जिलास्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मिशन परिवार विकास अभियान 14-31 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. इसके अंतर्गत 14-20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह एवं 21-31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह सम्पादित किया जाना है. दंपती संपर्क के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र […]

अरवल : जिलास्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मिशन परिवार विकास अभियान 14-31 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. इसके अंतर्गत 14-20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह एवं 21-31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह सम्पादित किया जाना है.

दंपती संपर्क के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका एवं जीविका सहेली घर-घर जाकर के पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतरा सूई के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. परिवार नियोजन सेवा के तहत 21-31 जनवरी तक जिला अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का कार्य संपन्न होगा.
इसके अलावा सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक आयु सीडी एवं अंतरा सूई की सेवाएं प्रदान की जायेंगी. पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 3000 एवं महिला बंध्याकरण कराने वाले लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जायेगा. पुरुष नसबंदी के उत्प्रेरक को 400 तथा महिला नसबंदी के उत्प्रेरक को 300 रुपये की राशि की भुगतान की जायेगी. इसी माह में 20-25 जनवरी तक पल्स पोलियों का कार्यक्रम संपन्न होगा.
इसमें डोर-टू-डोर टीम 255, भीड़ वाले स्तर पर टीम 34, मोबाइल टीम सात कुल 303 टीम कार्यरत रहेगी. पूर्व में पल्स पोलियो के लिए आठ हजार वैक्सीन की आपूर्ति की गयी थी. इस बार 8125 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है. डीएम ने कहा कि इस अभियान का प्रतिदिन निरीक्षण किया जायेगा. किसी भी कर्मी द्वारा शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 344179 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध 41580 लोगों का बनवाकर 12.1 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गयी है, जो बिहार स्तर के उपलब्धी के रैंक में पांचवां स्थान है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार एवं डीआइओ डॉ विद्याभूषण कुमार के साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें