कलेर : अरवल-औरंगाबाद एनएच 139 पर सोमवार कलेर मोड़ के समीप परीक्षार्थियों से लदे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन दुर्घटना में दो परीक्षार्थियों की मौत मौके पर हो गयी. जबकि आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. गौरतलब हो कि बीते दिन रविवार को जिला मुख्यालय अरवल में बिहार पुलिस की परीक्षा संपन्न होने के बाद रोहतास के करीब एक दर्जन अभ्यर्थी एक बोलेरो से अपने गांव लौट रहे थे.
Advertisement
ट्रक व बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, आधा दर्जन घायल
कलेर : अरवल-औरंगाबाद एनएच 139 पर सोमवार कलेर मोड़ के समीप परीक्षार्थियों से लदे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन दुर्घटना में दो परीक्षार्थियों की मौत मौके पर हो गयी. जबकि आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. गौरतलब हो कि बीते दिन रविवार को जिला मुख्यालय अरवल में बिहार पुलिस की परीक्षा संपन्न होने के बाद […]
जैसे ही कलेर स्थित इंडियन गैस एजेंसी के समीप पहुंचे. विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गयी, जिससे गाड़ी पर सवार आदित्य कुमार और गुंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक आदित्य कुमार रोहतास जिले के तिलौथु थाना अंतर्गत इंद्रपुरी गांव का निवासी बताया जाता है.
जबकि मृतक गुंजन कुमार तिलौथु थाने के भलुवारी गांव का निवासी बताया जाता है. वहीं गाड़ी पर सवार रोहतास जिले के ही अनुज कुमार, लोकनाथ कुमार, सर्वजीत कुमार, वीरा कुमार, रंजीत कुमार, सुमंत कुमार, सागर दुबे, मनोज दुबे घायल हो गये. सभी घायलों को कलेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement