11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियां दूर करने के लिए िमले सबका साथ

कलेर : 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर सूबे में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. इस […]

कलेर : 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर सूबे में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में मानव शृंखला के सफल संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया.

इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी पूजा ने कहा कि हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में मानव शृंखला बनायी जायेगी. मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
इसमें आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है. उन्होंने सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जन जागरूकता चलाकर मानव शृंखला में हर एक की भागीदारी सुनिश्चित कराने और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कार्यशाला के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय के मैदान में मानव शृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया.
मानव शृंखला की सफलता के लिए बैठक:अरवल. प्रखंड जनता दल यू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में किया गया, जिसमें सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड के वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को जल- जीवन- हरियाली, बाल विवाह, नशामुक्ति अभियान और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लगने वाली मानव शृंखला को सफल बनाना है.
इसके लिए सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि भारी संख्या में लोग आकर मानव शृंखला में हाथ- से- हाथ जोड़कर खड़ा हो सके. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कामेश्वर सिंह, विजय कुशवाहा, सुनेश्वर सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय निषाद, धीरेंद्र पटेल, विजय सिंह, केडी सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
मानव शृंखला को लेकर विकास कार्य ठप
अरवल : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले के जिला सचिव महानंद ने आरोप लगाया है कि मानव शृंखला बनाने के नाम पर जिले के सारे कार्य ठप हो गये हैं. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के नाम पर 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाने जा रहे हैं. इसकी तैयारी में जिले के सभी छोटे बड़े पदाधिकारी कई दिनों से व्यस्त हैं. आम जनता अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
जनता अपने काम वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, राशन- केराेसिन वगैरह को लेकर संबंधित कार्यालय में पहुंच रहे हैं तो जवाब मिल रहा है कि साहब नहीं है. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला का कार्यक्रम नीतीश कुमार के पार्टी का मामला है. इसकी तैयारी में जनता के कामों को ठप कर सरकारी पैसा और पदाधिकारी को लगाना सरासर अन्याय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें