17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : बिना हेलमेट के फर्राटे भरते हैं बाइकचालक

अरवल : सड़कों पर बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की बढ़ती संख्या का बोझ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. सड़क हादसों में मौत की बड़ी वजह हेलमेट नहीं पहनना भी है. बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. सड़कें पहले से दुरुस्त भी हो रही हैं. इससे […]

अरवल : सड़कों पर बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की बढ़ती संख्या का बोझ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. सड़क हादसों में मौत की बड़ी वजह हेलमेट नहीं पहनना भी है. बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. सड़कें पहले से दुरुस्त भी हो रही हैं. इससे आवागमन तो सुलभ हुआ है पर सड़कों पर खून के धब्बे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

जिले से दो-दो एनएच गुजरता है. एनएच 139 और 110, जिस पर वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है. प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटनाओं में हो रही मौत व जख्मी लोगों की संख्या कम करने को शासन-प्रशासन समेत कई संगठन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाते हैं पर उस पर वाहन से जुड़े लोग ही अमल नहीं करते.
आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें दो पहिया वाहनचालकों की मौत हो जाती है. अधिकतर मौत का कारण हेलमेट नहीं पहनना सामने आता है. अरवल जिले में वर्ष 2019 में हुई दुर्घटनाओं में 82 मामले दर्ज हुए, जिनमें 79 लोगों की मौत हो चुकी है.
अरवल जिले में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं. बिना हेलमेट वाहनचलाने वालों से पुलिस हर वर्ष लाखों रुपये जुर्माना वसूलती है, बावजूद हेलमेट पहनने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. चेकिंग के दौरान लोग जुर्माना तो भरते हैं लेकिन हेलमेट नहीं पहनना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर है.
सिर में चोट लगने से हुई हैं अधिकतर मौतें :सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौत हेड इंज्यूरी से हो रही है, क्योंकि सड़क दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से बचने की आशंका कम रहती है. हेलमेट नहीं पहनने पर यदि दुर्घटना होती है तब सिर पर गहरी चोट की आशंका रहती है. हादसे के बाद ठीक होने में ज्यादा समय लगता है. घायल व्यक्ति की जान जानें का खतरा रहता है.
बोले पदाधिकारी
सामाजिक जागरूकता की जरूरत है. परिवहन विभाग द्वारा जांच भी होता है. लाखों रुपये प्रतिवर्ष जुर्माना भी किया जा रहा है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है. मंगलवार से विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता हों. गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना आदत में शामिल करें.
कौशल किशोर त्रिपाठी, मोटरयान निरीक्षक, अरवल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें