अरवल : युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से अरवल जिले में युवा लोजपा द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. 31 मार्च तक जिले में 40 हजार लोजपा का सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता को लग जाने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
युवा लोजपा ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
अरवल : युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से अरवल जिले में युवा लोजपा द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. 31 मार्च तक जिले में 40 हजार लोजपा का सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता को लग जाने का निर्देश दिया गया. […]
प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सांस्कृतिक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीएए, एनपीए कानून लाया है, उसे किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. पूरे देश की जनता का एक नागरिकता रजिस्टर तैयार की जा रही है. ऐसा इसलिए कि बहुत सारे लोग दो-दो जगह का नागरिकता बनाकर गलत तरीके से सरकारी लाभ ले रहे हैं.
जब एक रजिस्टर हो जायेगा तो लोग गलत नहीं करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित लोजपा के प्रदेश महासचिव भुवनेश्वर पाठक ने कहा कि रामविलास पासवान और चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए लोजपा को मजबूत करना है. 14 अप्रैल को पार्टी द्वारा पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया गया है़ इसमें अरवल से मजबूत उपस्थिति के लिए भी काम करना होगा.
इससे पहले युवा लोजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, कलावती कुंवर, श्याम बाबू, दलित सेना के जिलाध्यक्ष दीनानाथ पासवान, सत्येंद्र रंजन, रोहित कुमार, चितरंजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement