अरवल : समझो-समझाओ, भारत बचाओ यात्रा पर आये रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नगर भवन परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को यह समझना जरूरी है कि एनआरसी के जरिये भारत के 130 करोड़ लोगों की नागरिकता का सबूत मांगा जायेगा.
Advertisement
केंद्र देश के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के प्रति गंभीर नहीं
अरवल : समझो-समझाओ, भारत बचाओ यात्रा पर आये रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नगर भवन परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को यह समझना जरूरी है कि एनआरसी के जरिये भारत के 130 करोड़ लोगों की नागरिकता का सबूत मांगा जायेगा. जो अपने बाप-दादाओं के […]
जो अपने बाप-दादाओं के खेत-खलिहान के कागजात नहीं दिखा पायेंगे, उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विदेशी नागरिकों की गणना तो कर रही है, लेकिन देश के लोगों को रोजगार मुहैया कराने और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए गंभीर नहीं है.
केंद्र की एनडीए सरकार जानबूझकर एनआरसी, एनपीआर लाई है. जबकि जरूरत है देश के नौजवानों के बेरोजगार के विषय में चर्चा करने की. किसानों को उपज का वाजिब दाम दिलाने पर चर्चा इस सरकार से नहीं की जा रही है, लेकिन वाजिब मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी लगी हुई है. किसान परेशान और गरीब फटेहाल हैं.
नौजवान रोजगार की तलाश में रोज लाठियां खा रहे हैं. सत्ता में बैठे लोग सिर्फ अमीर लोगों के लिए नियम बनाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नीतीश कुमार से ही सचेत रहने की जरूरत है. भाजपा को राज्यसभा में बहुमत नहीं था लेकिन नीतीश कुमार साथ देकर तीनों काले कानून को पास कराने का कार्य किया है.
मुख्यमंत्री आजकल हरियाली यात्रा पर निकले हुए हैं. उनसे पूछिए कि जब तक गरीबों बच्चों की पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में नहीं होगी, किसानों का उनका वाजिब दाम नहीं मिलेगा और जब तक रोजगार नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक उनके चेहरे पर हरियाली नहीं आयेगी. मोदी एवं नीतीश कुमार की सरकार धार्मिक भावनाओं के माध्यम से लोगों को बांटना चाहती है, नागरिकता संशोधन बिल पर जो भी लोग बिना समझे क्रिया-प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वह जरा इससे अच्छी तरीके से पढ़ लें, क्योंकि सबसे ज्यादा तकलीफ नौजवान को ही होने वाला है.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को पाकिस्तान पर आक्रमण करना है तो उसके लिए पूरा देश उनका साथ देगा, लेकिन किसी खास धर्म को टारगेट कर कोई भी कानून लायेंगे तो वह काला कानून देश में चलने नहीं दिया जायेगा.
सभा की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजेश यादव, जितेंद्र नाथ, अतिपिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी, पप्पू वर्मा, तौफीक खान, पिंटू कुशवाहा, कामता प्रसाद सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement