30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों के पास पेंडिंग हैं किसानों के आवेदन

अरवल : गांवों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. कागजी गड़बड़ी के कारण क्षेत्र में आज भी सैकड़ों किसान योजना से वंचित हैं. वहीं कुछ किसानों के खातों में दो से तीन किस्त तक आ चुकी हैं. किसान कृषि विभाग और प्रशासन के यहां चक्कर […]

अरवल : गांवों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. कागजी गड़बड़ी के कारण क्षेत्र में आज भी सैकड़ों किसान योजना से वंचित हैं. वहीं कुछ किसानों के खातों में दो से तीन किस्त तक आ चुकी हैं. किसान कृषि विभाग और प्रशासन के यहां चक्कर काट रहे हैं. किसान जमीनों के कागजात संबंधित लेखपालों तक दिखा चुके हैं. उसके बाद भी उनके नाम वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं हो सके हैं.

जल्दबाजी के चक्कर में प्रशासन द्वारा किसानों के आवेदनों में भारी भरकम गलतियां की गयी हैं जिसके कारण किसानों के खातों में सम्मान निधि की किस्त नहीं पहुंची. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को उनके खाते में किसान निधि योजना के माध्यम से मिलने वाले पैसे खाते में नहीं जाने से जिले भर के किसान परेशान हैं. सभी प्रखंड में किसानों द्वारा सबसे पहले पोर्टल पर किसान बनकर कृषि विभाग के कार्यालय में अपना फॉर्म जमा कराया.
सभी प्रखंडों में जमा कराये गये फॉर्म का सत्यापन पहले कृषि विभाग द्वारा करने के बाद अंचल कार्यालय को ऑनलाइन के साथ हार्ड कॉपी भी मौजूद करा कर सत्यापन के लिए भेज दिया गया. इस दौरान पूरे जिले में 25 हजार 105 किसानों ने फॉर्म जमा कराया है, लेकिन अभी तक 21 हजार 514 किसानों के खातों में पैसा गया है. इसके अलावा 2777 आवेदन सीओ के यहां पेंडिंग हैं. सबसे अधिक 2352आवेदन सीओ के द्वारा पेंडिग रखा गया है.
एडीएम स्तर भी कुल 424 आवेदन पेडिंग हैं. पूरे जिले में 25 हजार 150 किसानों ने अपने-अपने प्रखंडों में कृषि विभाग के कार्यालय में फॉर्म जमा कराये हैं, जिसमें एसी के द्वारा 21 हजार 514 स्वीकृत किया गया है. जबकि 1284 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. 2352 आवेदन पेंडिंग में हैं. वहीं सीओ कार्यालय ने 18 हजार 595 स्वीकृत किया है.
1218 आवेदन को अस्वीकृत किया गया है. जबकि सीओ कार्यालय में 1701 आवेदन पेंडिंग हैं और सभी अंचल कार्यालय के द्वारा जिले के एडीएम के पोर्टल पर भेज दिया गया है. इन आवेदनों में 18 हजार 18 हजार 162 आवेदन को एडीएम के द्वारा स्वीकृत किया गया है. जबकि नौ आवेदन को रिजेक्ट किया गया है. एडीएम के पास मात्र 424 आवेदन पेंडिंग हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जो भी आवेदन किये हैं, सीओ के द्वारा भेजे गये आवेदन की जांच के बाद भेज दिया जाता है. कुछ वैसे किसानों का रुका हुआ है जिनके नाम पर जमीन नहीं है और आवेदन कर दिये हैं. वैसे किसान वंशावली बनाकर सीओ से सत्यापन करवाकर रसीद भेजें. उनके खातों में पैसा चला जायेगा.
विकास कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल
क्या है किसान सम्मान निधि योजना
24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को एक साल में छह हजार रुपये दिये जा रहे हैं. योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
किसानों को इसका लाभ पाने के लिए सबसे पहले कृषि विभाग में पंजीकरण करवाना होगा. उसके बाद प्रशासन उसके कागजात की जांच करेगा. राजस्व रिकॉर्ड बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर पंजीकरण कराते हुए संबंधित लेखपाल को जमा कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें