9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहलवानों ने दिखाये अपने-अपने दांव-पेच

मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र में कुश्ती का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों प्रखंड के कई इलाके में दंगल का आयोजन हुआ है. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में स्थानीय जिला, बिहार के अलावा झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से […]

मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र में कुश्ती का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों प्रखंड के कई इलाके में दंगल का आयोजन हुआ है. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में स्थानीय जिला, बिहार के अलावा झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आये दर्जनों पहलवानों ने अपने करतब के दम-खम दिखाये.

दंगल में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से आये शमशेर सिंह यादव पहलवान ने सभी को पटखनी देते हुए प्रथम स्थान लाकर इनाम स्वरूप भैंस से पुरस्कृत किया गया. वहीं उपविजेता गया जिले के बेला निवासी अशोक यादव पहलवान हुआ. दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

विजेता पहलवान को पुरस्कार देते हुए स्थानीय विधायक सूबेदार दास ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से समाज में भाईचारा बढ़ता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल नेता धर्मेंद्र पासवान, मुखिया मनीष कुमार, रंजीत यादव, बाबूचंद यादव, अम्बिका यादव, संतोष कुमार, रमेश यादव, सूर्यदेव यादव, रामलखन यादव, विकास कुमार, प्रमोद कुमार यादव, सिंटू यादव समेत बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

दंगल में विजेता पहलवान शमशेर को पुरस्कार में दी गयी भैंस
मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र में कुश्ती का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों प्रखंड के कई इलाके में दंगल का आयोजन हुआ है. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ भगवानपुर गांव में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में स्थानीय जिला, बिहार के अलावा झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आये दर्जनों पहलवानों ने अपने करतब के दम-खम दिखाये.
दंगल में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से आये शमशेर सिंह यादव पहलवान ने सभी को पटखनी देते हुए प्रथम स्थान लाकर इनाम स्वरूप भैंस से पुरस्कृत किया गया. वहीं उपविजेता गया जिले के बेला निवासी अशोक यादव पहलवान हुआ. दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
विजेता पहलवान को पुरस्कार देते हुए स्थानीय विधायक सूबेदार दास ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से समाज में भाईचारा बढ़ता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल नेता धर्मेंद्र पासवान, मुखिया मनीष कुमार, रंजीत यादव, बाबूचंद यादव, अम्बिका यादव, संतोष कुमार, रमेश यादव, सूर्यदेव यादव, रामलखन यादव, विकास कुमार, प्रमोद कुमार यादव, सिंटू यादव समेत बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें