जहानाबाद : दीपावली पर्व पर देर शाम पटाखा छोड़ने के विवाद में जामुक पंचायत के मुखिया व पड़ोसी के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग थाने में प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. जिसमें चार-चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुखिया साधु पासवान एवं पड़ोसी कारू पासवान के बीच पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ.
मुखिया व पड़ोसी के बीच हुई मारपीट
जहानाबाद : दीपावली पर्व पर देर शाम पटाखा छोड़ने के विवाद में जामुक पंचायत के मुखिया व पड़ोसी के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग थाने में प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. जिसमें चार-चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]
कल्पा ओपी अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष के लोग छोड़े जा रहे पटाखा से जानवर भड़कने की बात कह पटाखा छोड़ने से मना कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तथा दोनों तरफ से लोग मारपीट पर उतारू हो गये. मारपीट की हुई घटना में एक पक्ष के कारू पासवान एवं दूसरे पक्ष के मुखिया की पत्नी घायल हो गयी. घायलों के लिखित शिकायत पर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement