करपी (अरवल) : किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान के उत्तर एवं एनएच 110 से दक्षिण स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि योजना से बन रहे नवनिर्मित पार्क को अविलंब कार्य रोकने का आदेश किंजर थाना पुलिस को लिखित आदेश मंगलवार को मिला है. आदेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई हुई.
Advertisement
पार्क के निर्माण पर लगी रोक
करपी (अरवल) : किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान के उत्तर एवं एनएच 110 से दक्षिण स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि योजना से बन रहे नवनिर्मित पार्क को अविलंब कार्य रोकने का आदेश किंजर थाना पुलिस को लिखित आदेश मंगलवार को मिला है. आदेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई हुई. […]
किंजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यस्थल पर पुलिस बल भेजकर हो रहे कार्य को तत्काल बंद करने का आदेश दिया. साथ ही तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया गया. . मालूम हो कि उक्त स्थल पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा बनाकर लगायी गयी है जिसका उद्घाटन बाकी है.
इधर स्थानीय विधायक के द्वारा उक्त स्थल पर प्रतिमा का फाउंडेशन बनाने के लिए अपने विधायक मद से 4 लाख रूपये दिये थे जो कार्य पूरा हो गया है. वहीं पुनः उसी भूमि पर आधुनिक पार्क और फुटपाथ बनाने के लिए लगभग 25 लाख की राशि की योजना विधायक मद से दी गयी. आसपास के लोगों ने वर्तमान जिप अध्यक्षा के पास जाकर कहा कि कि जिला परिषद के महत्वपूर्ण एवं कीमती भूमि को बेवजह अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे अविलंब रोक लगाने की जरूरत है.
इस मामले में जिप अध्यक्षा ने लिखित आवेदन योजना पदाधिकारी जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को दिया और उसमें अध्यक्षा ने आरोप लगाया कि यह भूमि जिला परिषद बोर्ड की है जिसमें जिला परिषद से अनुमति नहीं ली गयी है. इस मामले में अंचलाधिकारी करपी एवं किंजर पंचायत के हल्का कर्मचारी ने भी जांच प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय को भेजा. इसके बाद काम रोक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement