अरवल : पोषण अभियान के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सही पोषण देश रोशन के प्रति लोगों के जागरूकता के लिए सदर प्रखंड के सोनबरसा पंचायत के कोरियम मध्य विद्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सीडीपीओ सुषमा कुमारी और जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस पोषण मेला का मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना ताकि सभी लोग अपने परिवार और बच्चों को पोषण युक्त भोजन कराएं व स्वस्थ बनाये.