Advertisement
टेंपो व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, दो की मौत
मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के बिर्रा-नेर गांव के समीप टेंपो और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतकों में मखदुमपुर थाने के महमतपुर मुहल्ला निवासी बंगाली कुमार (20) व गया जिले के खनेटा गांव निवासी अनिता […]
मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के बिर्रा-नेर गांव के समीप टेंपो और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतकों में मखदुमपुर थाने के महमतपुर मुहल्ला निवासी बंगाली कुमार (20) व गया जिले के खनेटा गांव निवासी अनिता देवी है.
घायलों में गया जिले के परैया थानांतर्गत सुढनी गांव निवासी मो अशरफ, गुलसबा खातून, नेहा खातून व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मो नसरुद्दीन बताये जाते हैं. टेंपो मखदुमपुर से सवारी लेकर बेला जा रहा था, तभी गया की ओर से जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मो नसरुद्दीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में मौजूद घायल के परिजन अमसरा निवासी ने बताया कि मो अशरफ, गुलसबा और नेहा अपनी बहन के घर अमसरा आये थे.
वे अपने घर परैया जा रहे थे. घटना की सूचना पर बीडीओ अनिल मिस्त्री व थाने के सूरजभान सिंह ने मामले की जानकारी ली. अस्पताल प्रशासन की मदद से तीन घायलों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने एनएच 83 को बिर्रा-नेर गांव व कुछ देर के लिए मखदुमपुर थाने के समीप राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया.
लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व बीडीओ ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी हुई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिले से अतिरिक्त बल भी मंगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement