काको : बीबीपुर गांव स्थित हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर वृद्ध एवं बीमार महिला तथा उसके पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में काको मंसूरी टोला निवासी जुलेखा खातून ने काको थाने में बीबीपुर निवासी मो सदरुद्दीन एवं मो सगीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दरगाह पर गयी महिला के साथ मारपीट
काको : बीबीपुर गांव स्थित हजरत बीबी कमाल के दरगाह पर वृद्ध एवं बीमार महिला तथा उसके पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में काको मंसूरी टोला निवासी जुलेखा खातून ने काको थाने में बीबीपुर निवासी मो सदरुद्दीन एवं मो सगीर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे दर्शन के लिए दरगाह पर गयी थीं जहां तबीयत खराब होने के कारण दरगाह पर बैठ गयी तथा उनका बेटा घर ले जाने के लिए किसी वाहन की तलाश के लिए बाहर गया था. इसी बीच ये दोनों व्यक्ति आये और दरगाह से बाहर जाने को कहा. इस पर उनकी बेटी ने कहा कि वे चल नहीं सकती हैं. भाई गाड़ी लाने गया है. हमलोग गाड़ी आते ही यहां से चले जायेंगे.
इसी बात से गुस्सा होकर दोनों लोग गाली देते हुए लात-घूंसे मारने लगे. तब तक उनका बेटा गाड़ी लेकर आया और मारपीट का विरोध करने पर उनलोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी जिससे उसका सिर फट गया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि वृद्धा द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement