कुर्था (अरवल) : कुर्था थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में गुरुवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड अंतर्गत सूबेदार बिगहा गांव निवासी चंद्रमणि देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन के लिए वह विगत तीन दिन पूर्व भर्ती हुई थी.
Advertisement
महिला की मौत पर नर्सिंग होम में परिजनों का हंगामा
कुर्था (अरवल) : कुर्था थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में गुरुवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड अंतर्गत सूबेदार बिगहा गांव निवासी चंद्रमणि देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन होना […]
उक्त महिला का ऑपरेशन मंगलवार को किया गया था. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही उसकी हालत खराब होती चली गयी और गुरुवार को मौत हो गयी. मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने मरीज की देखभाल सही ढंग से नहीं की.
इलाज भी सही ढंग से नहीं किया गया, जिसकी वजह से हमारे मरीज की मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों ने जमकर बवाल काटा. हंगामा होते ही संचालक व कर्मी नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गये. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
संचालकों पर कार्रवाई नहीं : जिले में अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई को लेकर बीते माह सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने कड़े फरमान जारी किये थे.
अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई की बात कही गयी थी. बिना लाइसेंस निजी नर्सिंग होम का संचालन करने पर संचालकों पर कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को सील करने चेतावनी दी गयी थी. सीएस का फरमान कागजों पर ही सिमट कर रह गया है. आला अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारियों ने इस फरमान का संज्ञान तक नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement