अरवल : समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय आइसीडीएस अरवल के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन की सफलता के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय जिलास्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
Advertisement
सही पोषण, जिला रोशन… के नारे को सफल बनाएं : डीएम
अरवल : समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय आइसीडीएस अरवल के द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन की सफलता के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय जिलास्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर डीएम […]
इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में 1-30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया गया है. जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि इस पोषण माह को सफल बनाएं. पोषण माह का मुख्य उद्देश्य है कि कैसे हमलोग पोषण युक्त बनें एवं अरवल जिले को कुपोषित होने से बचाएं. इसलिए सभी लोग पोषण युक्त ही भोजन एवं आहार का सेवन करें. साफ-सफाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, तभी आप कुपोषण मुक्त हो सकते हैं.
जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को कुपोषण मुक्त कैसे रखा जा सके. इसके बारे में उनके माता-पिता को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत सभी घरों में पोषण त्योहार के तहत मनाना चाहिए. सही पोषण, जिला रोशन… के नारा को सभी लोग मिलकर सफल बनाएं. पोषण माह में कार्य करने में कोताही बरतने पर कार्रवाई भी की जायेगी.
जिला पदाधिकारी के द्वारा पोषण माह की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलायी गयी. उन्होंने ने कहा कि जिलास्तरीय पोषण सेमिनार में जितने भी पदाधिकारी एवं कर्मी आये हुए हैं, वे सही तरीके से सेमिनार में बातों का अध्ययन करें और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दें.
सेमिनार के माध्यम से लोगों को बताया गया कि सामुदायिक आधारित गतिविधि एमेनिया मुक्त भारत, ऊपरी आहार कैसे दें ताकि बच्चे पोषण युक्त बन सकें. इस मौके पर सभी लोगों को बताया गया कि इस माह के दौरान सभी प्रखंडों में पोषण रैली एवं पोषण मेला का भी आयोजन किया जायेगा.
इसके लिए जीविका दीदी, नेहरू युवा केंद्र के छात्र-छात्राएं, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा स्काउट एंड गाइड सभी विद्यालयों में जाकर उनके द्वारा कार्यक्रम कराया जायेगा. इस मौके जिप अध्यक्ष किरण देवी, डीडीसी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी विदूर भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी मो शमशाद, सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement