27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम में शरारती तत्वों पर रखी जायेगी पैनी नजर : एसपी

अरवल/कलेर : मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले अखाड़े-जुलूस को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं एसपी राजीव रंजन द्वारा की गयी. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. डीएम ने कहा कि शांति कायम रखना आप सभी का काम है. इसके लिए पहले आप लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र के लोगों […]

अरवल/कलेर : मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले अखाड़े-जुलूस को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं एसपी राजीव रंजन द्वारा की गयी. बैठक में सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. डीएम ने कहा कि शांति कायम रखना आप सभी का काम है.

इसके लिए पहले आप लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर लें तथा ताजिया जुलूस में भी उन्हें उपस्थित रहने को कहा जाये, ताकि कोई भी असामाजिक एवं शरारती तत्व किसी तरह की समस्या उत्पन्न न कर सके. स्थानीय व्यक्ति सभी लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं कि कौन शरारती है और कोई सज्जन व्यक्ति है. जुलूस में वीडियोग्राफी करते रहने का निर्देश दिया गया.
डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश किया गया कि आप क्षेत्रों में भ्रमण कर बिजली तार को देख लें, जो नीचा हो उसे ऊपर कर देना है, ताकि किसी भी प्रकार की घटना उत्पन्न न हो. एसपी ने कहा कि आप सभी शांति समिति की बैठक में असामाजिक एवं शरारती तत्वों के लोगों की जानकारी इनसे प्राप्त कर लें और उन्हें नोटिस जारी कर दें कि आप सरकार की नजर में हैं.
जुलूस की शांति की सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर है. जुलूस में लाठी, डंडे को छोड़कर किसी भी प्रकार का हथियार लेकर लोग नहीं चलेंगे, इस पर पूरी तरह से ध्यान देना है. जुलूस के समय ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न न हो इस पर भी ध्यान देना है.
सभी पदाधिकारियों की गाड़ियों में माइक लगी रहेगी. एसपी ने कहा कि इसके अलावा बहुत सारी समस्याएं हैं, जैसे नहर में पानी, बिजली आपूर्ति, सुखाक्षेत्र घोषित करना, नाली -गली, नल जल आदि जिस पर विधि-व्यवस्था की आवश्यकता होती है, इस पर भी ध्यान देते रहना है. तंबाकू एवं पान मसाला खाने वाले एवं बेचने वालों पर भी कड़ी नजर रखनी है. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन, डीएसपी शशिभूषण सिंह, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.
सुनिश्चित रूट से ही निकालें जुलूस : थानाध्यक्ष
नगर थाने में थानाध्यक्ष रंजीत वत्स की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी समुदायों से अपील की कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाना सुनिश्चित करेंगे.
कहीं भी कोई अफवाह की सूचना मिले तो हमें शीघ्र सूचित करें, ताकि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. जो रूट है उस रूट के अनुसार ही अखाड़ा-जुलूस लेकर जाना होगा. रूट से किसी भी हाल में इधर-उधर नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए मुहर्रम पर्व मनाना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में दोनों समुदायों के दर्जनों लोग शामिल थे. कलेर प्रतिनिधि के अनुसार थाना मुख्यालय मेहंदिया के परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने की. शांति समिति में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आपका मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए हम सबों को सार्थक प्रयास करने चाहिए.
कहीं से भी कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भी हम सबको सार्थक प्रयास एवं विशेष पहल करनी चाहिए. जहां से भी अफवाह फैलाने की सूचना प्राप्त होगी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, दुर्गाशंकर मिश्र, मुखिया आनंद सिन्हा, मुखिया विमला देवी के साथ अन्य पंचायतों के मुखिया, सरपंच सहित विभिन्न गांवों से आये हुए लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें