अरवल : पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह के कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा किये गये कार्यों का एक-एक कर समीक्षा की गयी.
Advertisement
ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
अरवल : पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह के कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा किये गये कार्यों का एक-एक कर समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाने में एक भी लंबित केस नहीं रहना […]
समीक्षा के बाद डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाने में एक भी लंबित केस नहीं रहना चाहिए. थाना अध्यक्ष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह चौकसी रखें और नियमित वाहनों की जांच करें. किसी भी हाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पूरी चौकसी रखें. साथ ही दोनों समुदायों के साथ बैठक करें. सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि रात्रि में गश्ती अभियान पूरी सतर्कता से साथ पुलिस पदाधिकारी करें.
थानाध्यक्ष इसकी मॉनिटरिंग सही तरीके से करें, जिनकी भी ड्यूटी रात्रि में गश्ती के लिए लगे, वे अपनी ड्यूटी को कर्तव्य समझते हुए पालन करें. यदि कोई जनता की शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर थानाध्यक्ष त्वरित गति से कार्रवाई भी करेंगे. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों और पियक्कड़ों पर कार्रवाई करें. बैठक में इस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, शंभू पासवान,रंजीत वत्स आदि थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement