28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी के आदेश का नहीं होता पालन

अरवल : मुख्यमंत्री बहुआयामी योजना सात निश्चय की गति अरवल में जोर नहीं पकड़ रहा है. इस योजना के तहत चल रहे कार्य हर घर नल का जल योजना का गति बहुत ही धीमा है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर दावा किया जाता है कि सरकार की सभी योजनाएं तीव्र गति से चल रही हैं, लेकिन […]

अरवल : मुख्यमंत्री बहुआयामी योजना सात निश्चय की गति अरवल में जोर नहीं पकड़ रहा है. इस योजना के तहत चल रहे कार्य हर घर नल का जल योजना का गति बहुत ही धीमा है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर दावा किया जाता है कि सरकार की सभी योजनाएं तीव्र गति से चल रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर गति धीमा है. जब योजना को लागू किया जाता है तब कार्य करा रहे एजेंसी को बताया जाता है कि निर्धारित समय परियोजना को पूर्ण कराएं नहीं तो कार्रवाई किया जायेगा.

लेकिन अगर सच्चाई को खंगाला जाये तो स्थिति बिल्कुल उल्टा है. जिले में अधिकारियो के आदेश का पालन नहीं होता, क्योकि नल जल में लिए गये योजना का क्रियान्यवयन के लिए जुलाई तक पूरा कर लेने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन योजना पूरा नहीं हो पाया.
पंचायती राज्य विभाग द्वारा हर घर नल का जल योजना को पूरा करने के लिए 65 पंचायतों में से 794 वार्डों का चयन किया गया था, जिनमें 73 वार्ड में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को करना है. योजना का जो लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित किया गया था, उसे पाने की बात तो दूर, उसके नजदीक भी जिला प्रशासन पहुंच पाया है.
असंभव दिखता है, क्योंकि जिला में जो भी योजना लिया गया है उसे इसी वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक पूरा करना है, लेकिन लिया गया योजना और संपन्न कराये गये कार्य को देखें तो लगता है कि जिस गति से कार्य हुआ है उसे पूरा करने के लिए अगला वित्तीय वर्ष का समय भी कम पड़ेगा. जबकि नई योजना लेने की भी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. ऐसा निर्देश भी जिला प्रशासन का है कि जो योजना लिया गया है उसके अतिरिक्त भी नई योजना को लिया जाये.
65 पंचायतों के 794 वार्डों की प्रखंडवार स्थिति : जिले के 65 पंचायत के 794 वार्ड में नल जल योजना के तहत कार्य कराना है. इसके लिए पूरे जिला के 794 वार्डों में कार्य कराना है, लेकिन यह वित्तीय वर्ष में अभी तक मात्र 382 वार्ड में इस योजना के तहत कार्य हुआ है, जिसमें अरवल प्रखंड में 12 पंचायत के 143 वार्ड में, कलेर प्रखंड के 15 पंचायत के 208 वार्ड में, करपी प्रखंड के 19 पंचायत के 225 वार्ड में, वंशी-सूर्यपुर प्रखंड के 8 पंचायत के 95 वार्ड में और कुर्था प्रखंड के 11 पंचायत के 123 वार्ड में हर घर नल का जल योजना में कार्य चल रहा है.
इसमें अरवल प्रखंड के 80, कलेर प्रखंड में 95, करपी प्रखंड में 72, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर में 58, कुर्था प्रखंड के 77 वार्डों में योजना का पूर्ण होने का सरकारी आंकड़ा दर्शा रहा है, लेकिन इसमें कई योजना अधूरा भी है. जबकि यह योजना 2016 में ही सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की भी गति धीमी : हर घर नल का जल योजना को पूरा करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जिला के 73 वार्डों में कार्य करना है, लेकिन अभी तक योजना में कुल 45 वार्डों का चयन किया गया था, जिनमें पहले 30 वार्ड था. इस वित्तीय वर्ष में 15 वार्ड में नल का जल योजना का कार्य करना है. लेकिन एक भी योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
योजना की गति धीमी होने के कारण हो सकता है, लेकिन सबसे बड़ा कारण इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप हैं. धीमी गति से कार्य करा रहे एजेंसी पर प्रशासन कार्रवाई करना चाहता है तो कार्रवाई नहीं हो सके, इसके लिए उच्च स्तर पर राजनीतिक दस्तावेज हो जाता है, क्योंकि इस योजना का कार्य कराने की जिम्मेदारी वार्ड क्रियान्यवयन समिति को होता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिले में कार्य हो रहे हैं. गति लाने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति को निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय से पहले पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि पूरा करा लिया जायेगा.
– राजेश कुमार, डीडीसी अरवल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें