24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी बल्ब लगाने की योजना अधर में लटकी

अरवल : शहर के विकास को ग्रहण लगा हुआ है. नगर पर्षद को जगमग करने की योजना अधर में है. नगर पर्षद क्षेत्र के हर वार्ड की गलियों और सड़कों पर एलइडी लाइट लगने वाली थी, जो इएफसीएसी को नगर विकास विभाग बिहार सरकार ने टेंडर नगर पर्षद क्षेत्र में एक हजार एलइडी बल्ब व […]

अरवल : शहर के विकास को ग्रहण लगा हुआ है. नगर पर्षद को जगमग करने की योजना अधर में है. नगर पर्षद क्षेत्र के हर वार्ड की गलियों और सड़कों पर एलइडी लाइट लगने वाली थी, जो इएफसीएसी को नगर विकास विभाग बिहार सरकार ने टेंडर नगर पर्षद क्षेत्र में एक हजार एलइडी बल्ब व हाइमास्क लगाने के लिए दिया गया था. कंपनी को कार्य मार्च में शुरू करना था, लेकिन कंपनी कार्य शुरू नहीं कर पायी.

एलइडी बल्ब लगाने के लिए शहरी क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जायेगा. इसके बाद सीमेंट व लकड़ी के प्रत्येक विद्युत पोल पर एलइडी बल्ब लगाने की प्रक्रिया आरंभ किया जाना था, जो सर्वे का कार्य हो गया और इसके बाद एलइडी बल्ब लगाने का कार्य 25 वार्डों में शुरू किया जाना है.
बल्बों की रखरखाव की व्यवस्था एक ही पावर प्वाइंट से करने की व्यवस्था है. कार्य एजेंसी से करार हुआ है कि एलइडी बल्ब लगाने के दौरान ही पूर्व में लगाये गये स्ट्रीट लाइटों में जहां-जहां पर खराब होने की शिकायतें मिली हैं, उन तमाम खराब स्ट्रीट लाइटों को एजेंसी ही दुरुस्त करेगी, ताकि इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं करनी पड़े.
एक ही पावर प्वाइंट से रोशन होगा शहर नप क्षेत्र के विभिन्न विद्युत पोलों पर लगाये जाने वाले एलइडी बल्बों का सात वर्ष तक रख-रखाव व देखरेख का जिम्मा भी कार्य एजेंसी को दी गयी है. ऐसे में कार्य एजेंसी इन सभी एलइडी बल्बों को इस तरह से क्रमबद्ध करेगी कि उनको एक ही पावर प्वाइंट से जोड़ा जा सके और दिन के समय इनको एक ही पावर प्वाइंट से स्विच ऑफ किया जाये और रात्रि में एक ही जगह से पूरे शहर को रोशन किया जा सके.
इसके लिए पावर प्वाइंट स्थल की तलाश शुरू कर दी गयी है. शहरी क्षेत्र में सीमेंट व लोहे के विद्युत पोलों की संख्या करीब एक हजार से अधिक होगी. साथ ही इन पोलों की ऊंचाई और सड़क की चौड़ाई का विवरण भी रिपोर्ट में शामिल है.
अहियापुर से बैदराबाद पुल तक और अरवल मोड़ से मोथा तक लगानी थीं गलियों और सडकों पर लाइटें
शहर के इन क्षेत्रों में लगानी हैं लाइटें
शहर के अहियापुर से लेकर बैदराबाद पुल तक और जहानाबाद मोड़ से लेकर मोथा तक एलइडी बल्ब और हाइमास्ट लगाने के लिए टेंडर दिया गया है. शहर के गांधी मैदान, महावीर चौक, बस स्टैंड, जहानाबाद मोड़, प्रखंड के पास, बैदराबाद स्टैंड, बैदराबाद सब्जी बाजार में हाइमास्ट लगाया जायेगा. नगर पर्षद के सिटी प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि कंपनी को कहा गया है. इस महीने के अंतिम सप्ताह तक उम्मीद है कि कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें