अरवल : जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप लूट की योजना बना रहे तीन युवकों पर जब पुलिस की नजर पड़ी तब युवक भागने लगे. इस क्रम में एक युवक पुलिस की पकड़ में आ गया. पकड़ा गया युवक किंजर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी स्व कमलेश सिंह का पुत्र सुमित कुमार है.
Advertisement
कट्टा व कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
अरवल : जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप लूट की योजना बना रहे तीन युवकों पर जब पुलिस की नजर पड़ी तब युवक भागने लगे. इस क्रम में एक युवक पुलिस की पकड़ में आ गया. पकड़ा गया युवक किंजर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी स्व कमलेश सिंह का पुत्र सुमित कुमार है. […]
पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ मास्टर चाबी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके साथ रहे उसके दो दोस्तों ने रुपये लुटने के नाम पर उसे घर से बुलाकर लाया था.
गिरफ्तार युवक की निशानदेही के आधार पर पुलिस फरार हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने मुख्यालय में सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा था.
इस दौरान थानाध्यक्ष की नजर बैंक के समीप खड़े तीनों युवकों पर पड़ी. युवकों को संदिग्ध स्थिति में देख थानाध्यक्ष ने अपनी गश्ती वाहन रोक दी और जैसे ही वे वाहन से उतरने लगे, युवकों की नजर उन पर पड़ गयी. युवकों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ भाग-खड़े हुए. भागने के क्रम में ही थानाध्यक्ष ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया.
जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे हैं. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी जारी है. शीघ्र ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो विभिन्न जिलों में बैंकों से पैसा लेकर निकलने वाले लोगों से लूटपाट करता है. पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. शीघ्र ही इस गिरोह का उद्भेदन कर दिया जायेगा. किंजर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी
बैंक से पैसा लेकर निकलने वाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार
अंतरराज्यीय गिरोह का है सदस्य, थानाध्यक्ष ने कहा, शीघ्र होगा गिरोह का उद्भेदन
गिरफ्तार युवक किंजर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला सुमित कुमार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement