अरवल : डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाने को लेकर इंडोर स्टेडियम में बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे दान करें. उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में 11 से ज्यादा पौधे लगवाना सुनिश्चित करें. साथ ही लोगों से दान में फलदार पौधे मांगे. दान में आये पौधे को अपने ही पंचायत में लगवाना सुनिश्चित करें.
Advertisement
फलदार पौधे करें दान
अरवल : डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाने को लेकर इंडोर स्टेडियम में बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे दान करें. उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में 11 से ज्यादा पौधे लगवाना सुनिश्चित करें. […]
उन्होंने नगर पर्षद में कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि ज्यादा से ज्यादा सभी वार्ड में पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए वार्ड पार्षद से भी फलदार पौधे दान में मांगे. उन्होंने कहा कि यहां भी पौधा लगाना है. उसके पहले गड्ढा खोदकर तैयार रखें, ताकि जो भी पौधे लगे वह काफी अच्छी तरह से लगे.
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव में जिले में 45 हजार से अधिक पौधारोपण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी फलदार पौधा दान करेंगे, उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि जो भी पौधा लगाएंगे, वह परिवार की सदस्य की तरह देखरेख करना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही जिनके पास पौधा लगेगा उनसे शपथ दिलाया जायेगा. यह पौधा को परिवार की तरह देखरेख करेंगे. जल जीवन और हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए एक अगस्त को सुबह में प्लस टू उच्च विद्यालय से दौड़ का आयोजन किया जायेगा. यह दौड़ इंडोर स्टेडियम में होगा.
उसी दिन सुबह 11 बजे नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन अतिथि द्वारा किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, गोपनीय प्रभारी राजेश कुमार, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, पंचायत सचिव व सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement