करपी : प्रखंड मुख्यालय में माले का कैडर कन्वेंशन बुधवार को संपन्न हुआ. संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जरूरत इस बात की है कि जनता के आक्रोश को नेतृत्व प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पार्टी आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट में जनता के लिए कुछ भी नहीं है.
Advertisement
सरकारी संस्थानों को प्राइवेट सेक्टर में बेचने की साजिश
करपी : प्रखंड मुख्यालय में माले का कैडर कन्वेंशन बुधवार को संपन्न हुआ. संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जरूरत इस बात की है कि जनता के आक्रोश को नेतृत्व प्रदान करने […]
सरकारी संस्थानों को प्राइवेट सेक्टर में बेचने की साजिश चल रही है. यह बजट बेरोजगारी बढ़ाने और किसानों मजदूरों के संकट को बढ़ाने वाला है. अंबानी और अदानी जैसे पूंजीपतियों पर केंद्र सरकार मेहरबान है और बीएसएनएल समेत कई कंपनियों को बेचने की बात हो रही है. यहां तक कि रेलवे को भी निजी सेक्टर से बेचने की योजना बनायी जा रही है. देश में मात्र एक प्रतिशत लोगों के पास 60 प्रतिशत संपत्ति है और 10 प्रतिशत लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति है.
उन्होंने कहा कि कोलकाता में 30 जुलाई को आयोजित एकजुट रहो-प्रतिरोध करो जन कन्वेंशन को सफल बनाने में पूरी ताकत से लोग लग जाएं. जिला सचिव महानंद ने कहा कि कोलकाता कन्वेंशन के पूर्व गांव में ब्रांच की बैठक की जाये. प्रखंड कार्यालय, डीलर समेत किसी भी सरकारी कार्यालय को घेरने की जरूरत पड़े तो इसमें पीछे नहीं हटना है. कन्वेंशन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के सदस्यों उपेंद्र पासवान, मिथिलेश यादव और सुनील कुमार ने की. कन्वेंशन को शिव प्रसाद सिंह, रामाशीष पासवान, चंद्रशेखर पंडित आदि ने अपने इलाके की रिपोर्ट पेश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement