Advertisement
अरवल : अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजें जेल : एसपी
अरवल : प्रभारी एसपी मनीष की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गयी, जिसमें एसपी ने थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में विधि -व्यवस्था को दुरुस्त रखें. सघन छापेमारी अभियान चलाकर फरार अभियुक्त को […]
अरवल : प्रभारी एसपी मनीष की अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गयी, जिसमें एसपी ने थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में विधि -व्यवस्था को दुरुस्त रखें.
सघन छापेमारी अभियान चलाकर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजें. नियमित वाहन चेकिंग करें. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब के कारोबार करना और शराब पीना दोनों अपराध की श्रेणी में है. कहीं भी अगर कोई शराब के नशे में या शराब का कारोबार करने की सूचना मिले तो उसे पकड़ कर शीघ्र जेल भेजें.
बैंक, पेट्रोल पंप और एटीएम पर पैनी नजर रखें. कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता हो तो उससे पूछताछ जरूर करें. सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में चौकसी बरते, केस को शीघ्र निष्पादन करें. थाने में केस लंबित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी. बैठक के बाद पुलिस कप्तान ने बताया कि आनंदी पासवान की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनायी गयी थी. टीम को निर्देश दिया गया था कि इलाज के बाद उन्हें गिरफ्तार करना है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी और सैप के जवान जो उनके गिरफ्तारी के लिए गये थे.
इलाज के बाद वहां से फरार हो गये हैं. जिस पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी व शेष के जवान पर कार्रवाई किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी को निलंबन किया गया और शेष जवान को सेवा मुक्त करने के लिए लिखा जायेगा. बैठक में डीएसपी शशिभूषण सिंह, अभियान एएसपी अयोध्या सिंह, सदर थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता, इंस्पेक्टर शंभु पासवान, अशोक कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement