अरवल : नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नगर पर्षद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमें 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ नगर पर्षद क्षेत्र में मकान बनाने वालों को चेतावनी दी गयी कि पहले नक्शा बनवाएं, तभी मकान बनाएं.
Advertisement
नगर पर्षद से नक्शा पास करा कर ही बनाएं मकान
अरवल : नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में नगर पर्षद कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमें 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सड़क पर कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ नगर पर्षद क्षेत्र में मकान बनाने वालों को चेतावनी दी गयी कि […]
नल जल योजना में जो संवेदक लापरवाही बरत रहे हैं और गुणवत्ता सही नहीं है. ऐसे में उन पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साफ-सफाई के लिए नये उपकरण खरीदने का निर्णय लिया.
आवास योजना में भुगतान करने, अतिक्रमण हटाने, लाइट लगाने, शहर के सभी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने पर आइसीडीएस, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. नालों की उड़ाही पर विशेष बल दिया गया ताकि शहर में जलजमाव नहीं हो सके. बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बृजेश कुमार पांडेय, पंकज कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य सुरेश कुमार, चंद्र भूषण सिंह, अरविंद कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement