करपी (अरवल) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के केयाल गांव में सीताराम दास का मकान लगातार हो रही बारिश से सोमवार धराशाई हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ घर में ही थे.
लगातार हो रही बारिश से केयाल गांव में घर गिरा
करपी (अरवल) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के केयाल गांव में सीताराम दास का मकान लगातार हो रही बारिश से सोमवार धराशाई हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ घर में ही थे. उनके मवेशी भी घर में बंधे हुए थे. इसी बीच तेज अावाज के साथ अचानक उनका घर भरभरा कर […]
उनके मवेशी भी घर में बंधे हुए थे. इसी बीच तेज अावाज के साथ अचानक उनका घर भरभरा कर गिर गया. शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उनके परिवार को घर से बाहर निकाला. साथ ही बड़ी मशक्कत के बाद घर में बंधे पशुओं को घर से बाहर निकाला गया. हालांकि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी.
घर गिरने के कारण घर में रखा अनाज समेत अन्य सामग्री नष्ट हो गयी. घर स्वामी बेहद गरीब हैं और किसी प्रकार मिट्टी कर्कट फूस के बने मकान में रह रहे थे. घर गिरने के कारण उनके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पंचायत समिति सदस्य रण विजय कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement