अरवल : सिविल सर्जन सभाकक्ष में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एनीमियामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
अरवल : 17 से एनीमियामुक्त भारत अभियान का होगा शुभारंभ
अरवल : सिविल सर्जन सभाकक्ष में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एनीमियामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आये सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक सभी सीडीपीओ को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 17 जुलाई से एनीमियामुक्त […]
कार्यशाला में आये सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक सभी सीडीपीओ को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 17 जुलाई से एनीमियामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ होना है.
अभियान के तहत छह माह से 59 माह तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन का खुराक देना है और पांच साल से नौ साल तक के बच्चों को सप्ताह में आयरन का एक-एक गोली खिलाना है.
उन्होंने कहा कि छह माह से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण 17 जुलाई को किया जायेगा. 18, 19 और 20 जुलाई को घर-घर घूमकर सभी बच्चों को आशा के द्वारा खुराक दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखें. इसके लिए सभी सीडीपीओ को उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार भ्रमण निरीक्षण करें और सेविका-सहायिका को निर्देश दें कि सभी बच्चे जो हैं उसको खुराक पिलाना सुनिश्चित करें. ताकि भारत एनीमिया मुक्त बन सके.
उन्होंने कहा कि बुधवार और शनिवार को सभी विद्यालयों में भी इसका खुराक दी जायेगी. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण प्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक अभिजीत कुमार गौरव, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement