21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन डायरी पेंडिंग रखने पर तीन थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण

अरवल : सदर थाने में एक बोर्ड लगाया जायेगा, जिसमें जिले के सभी थानों में गिरफ्तारी का प्रतिदिन का संख्या अंकित रहेगा, ताकि यह पता चल सके कि कौन-कौन थाने में कितनी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही कहां-कहां से गिरफ्तारी हुआ है, ताकि आम लोगों को गिरफ्तारी के बाद भटकना नहीं पड़े. गिरफ्तार लोग को […]

अरवल : सदर थाने में एक बोर्ड लगाया जायेगा, जिसमें जिले के सभी थानों में गिरफ्तारी का प्रतिदिन का संख्या अंकित रहेगा, ताकि यह पता चल सके कि कौन-कौन थाने में कितनी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही कहां-कहां से गिरफ्तारी हुआ है, ताकि आम लोगों को गिरफ्तारी के बाद भटकना नहीं पड़े. गिरफ्तार लोग को किस थाने से गिरफ्तारी हुआ है इस बोर्ड पर प्रतिदिन की रिपोर्ट अद्यतन करने की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारी रंजीत वस्त को दिया गया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने दी है.

उन्होंने बताया कि सभी थाने को निर्देश भी दिया गया है कि जो भी प्रतिवेदन तैयार करेंगे वह पत्र के माध्यम से रिपोर्ट भेजेंगे. जो थानाध्यक्ष को पत्र के माध्यम से रिपोर्ट नहीं तैयार करेंगे वैसे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि थानाध्यक्ष अपने नेतृत्व में एक-एक क्रिकेट टीम का गठन करेंगे.
जो पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ता को मजबूत करेगा. इस क्रिकेट टीम का कप्तान थानाध्यक्ष होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी किया गया है जो स्टेशन डायरी 24 घंटा से पेंडिंग रखे हुए थे एवं चौकीदारी परेड के बाद थाने में चौकीदार नहीं था. वैसे थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण किया गया है.
स्पष्टीकरण किये गये थानाध्यक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति थाने के थानाध्यक्ष, कुर्था थाना के थानाध्यक्ष व मानिकपुर ओपी के थानाध्यक्ष शामिल हैं. एसपी ने कहा कि अगर तीनों थानाध्यक्ष का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो इन तीनों पर आगे कार्रवाई भी किया जायेगा. एसपी के कार्रवाई से सभी थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है.
एसपी ने दिया निर्देश
जिले भर में पकड़े गये अपराधियों की थानावार संख्या सदर थाने के बोर्ड में करना होगा अंकित
रंजीत वस्त को प्रतिदिन रिपोर्ट अद्यतन करने की जवाबदेही
पुलिस-पब्लिक रिश्ते की मजबूती के लिए थानाध्यक्ष गठित करेंगे क्रिकेट टीम
चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें