अरवल : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर ने चमकी बुखार से नौनिहाल बच्चों और लू लगने से हुई मौत के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना दिया. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ सुनील शर्मा ने किया. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नौनिहाल बच्चों की मौत का मामला हो या लू लगने से मौत का दोनों में सरकार की विफलता सामने आयी है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए.
Advertisement
जिला मुख्यालय पर हम का धरना
अरवल : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर ने चमकी बुखार से नौनिहाल बच्चों और लू लगने से हुई मौत के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना दिया. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ सुनील शर्मा ने किया. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नौनिहाल बच्चों की मौत का मामला हो या लू लगने […]
उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है, लेकिन सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था क्या है, इन दोनों मामलाें में खुलकर सामने आ गये हैं. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा उपलब्ध नहीं होना सरकार की नाकामी है. बिहार में नौनिहाल बच्चे भगवान भरोसे जी रहे हैं. चमकी बुखार के मामले में सरकार गंभीर होती तो कई बच्चों की जान बचायी जा सकती थी. यह आपदा कई वर्षों से मुजफ्फरपुर में आ रहा है, जिससे निबटने के लिए सरकार के पास कोई तैयारी नहीं था.
धरना को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि 150 से ज्यादा बच्चे असमय काल के गाल में समा गये. इसके लिए मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं. बिहार सरकार को स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. धरना को अल्पसंख्यक सेल के पप्पू खान ,युवा जिलाध्यक्ष शंकर पासवान, रवींद्र कनौजिया, अमलेश यादव, पिंटू कुमार नट ,असलम अंसारी आदि शामिल थे. धरणार्थियों का एक शिष्टमंडल डीएम रवि शंकर चौधरी से मिलकर अपनी मांगों से समर्थित ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement