36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न

अरवल : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. नामांकन के आखिरी दिन समय समाप्ति तक अध्यक्ष पद के लिए पशुपतिनाथ, विनोद कुमार, गिरजानंद सिंह एवं अनिल शर्मा ने नामांकन किया. जबकि महासचिव पद के लिए अरविंद कुमार, विद्यासागर सिंह, जोगिंदर सिंह ने नामांकन किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए बलिराम […]

अरवल : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. नामांकन के आखिरी दिन समय समाप्ति तक अध्यक्ष पद के लिए पशुपतिनाथ, विनोद कुमार, गिरजानंद सिंह एवं अनिल शर्मा ने नामांकन किया. जबकि महासचिव पद के लिए अरविंद कुमार, विद्यासागर सिंह, जोगिंदर सिंह ने नामांकन किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए बलिराम पाठक, नरेंद्र कुमार व राम विनय सिंह ने नामांकन किया. अंकेक्षक पद के लिए उमेश चंद्र सिंह व रंजीत कुमार ने नामांकन किया. उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार सिंह, सतीश चंद्र व मो जावेद खान ने नामांकन किया.

संयुक्त सचिव पद के लिए ललन कुमार, अरुण कुमार , विनोद कुमार सिंह ने नामांकन किया. सहायक सचिव पद के लिए कामेश्वर सिंह, भैरव दयाल राम, प्रमोद शर्मा के अलावा आठ सदस्य कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए नामांकन किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निसार अख्तर अंसारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुभाष चंद्र बसु और डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि आज 22 जून शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 जून को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. 25 जून को कितने उम्मीदवार हैं इसकी घोषणा किया जाएगा. 2 जुलाई को सुबह 9 से 3 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम चार बजे तक मतगणना का कार्य संपन्न कराते हुए चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें