अरवल : प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले के सभी विद्यालय 22 जून तक के लिए बंद कर दिये गये हैं. जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के निदेशक के द्वारा निकाली गयी अधिसूचना के आलोक में जिला के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद करने का आदेश दिया है. 23 जून से सभी स्कूल प्रातःकालीन पाली में चलेंगे. विद्यालयों में सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से नियमित बैठेंगे.
Advertisement
सभी विद्यालयों में 22 तक बंद रहेगा पठन-पाठन कार्य
अरवल : प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले के सभी विद्यालय 22 जून तक के लिए बंद कर दिये गये हैं. जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के निदेशक के द्वारा निकाली गयी अधिसूचना के आलोक में जिला के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद करने का आदेश दिया है. 23 जून […]
प्रखंड में खुला प्याऊ स्टॉल
अरवल. जिला पदाधिकारी के आदेश पर सदर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. सदर प्रखंड के बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रसादी इंग्लिश बाजार, परासी बाजार , भदासी बाजार और सदर प्रखंड द्वार के पास, अनुमंडल कार्यालय के पास, बैदराबाद बस स्टैंड के पास, इटवां स्कूल के पास प्याऊ स्टॉल खोला गया है, जहां पर लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल मिलेगा.
लू ने बरपाया कहर, तीन लोगों की गयी जान
शादी संपन्न होने के बाद रविवार को अपने फुआ को काको थाना क्षेत्र के सातनपुर पहुंचा वापस घर लौट रहा था. घर पहुंचते ही इसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजनों के द्वारा निजी चिकित्सक से चिकित्सा करवाने के बाद तबीयत में सुधार नहीं होते देख परिजनों के द्वारा अच्छी चिकित्सा के लिए जहानाबाद ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही वभना के निकट इसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement