Advertisement
20 लाभुकों को डीएम ने दी गाड़ी की चाबी
अरवल : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन वितरण शिविर का आयोजन डीएम रवि शंकर चौधरी के उपस्थिति में संपन्न किया गया. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के तीन एससी-एसटी व दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को ग्रामीण क्षेत्र से शहर तक परिवहन सेवा के लिए गाड़ी उपलब्ध कराना है. प्रत्येक चयनित […]
अरवल : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन वितरण शिविर का आयोजन डीएम रवि शंकर चौधरी के उपस्थिति में संपन्न किया गया. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के तीन एससी-एसटी व दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को ग्रामीण क्षेत्र से शहर तक परिवहन सेवा के लिए गाड़ी उपलब्ध कराना है. प्रत्येक चयनित व्यक्ति को गाड़ी के लिए मूल्य का 50 प्रतिशत व अधिकतम 01 लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रथम चरण के तहत चयनित 68 लाभुकों में से पूर्व में 25 को वाहन उपलब्ध करा दिया गया और आज 20 लाभुकों को डीएम ने वाहन की चाबी देते हुए वाहन उपलब्ध कराया. डीएम ने अब तक मात्र 45 लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराने पर असंतोष व्यक्त किया और युद्धस्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों से मिलकर लक्ष्य के तहत कुल 325 वाहन 01 माह में लाभुकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अगले गुरुवार को पुनः शिविर लगेगा, जिसमें सभी नये लाभुक, फांइनेंसर, बैंक पदाधिकारी व गाड़ी के एजेंसी वाले उपस्थित रहेंगे.
मुखिया, विकास मित्र व पंचायत सचिव द्वारा बेरोजगार चालकों को इस योजना से अवगत कराकर उत्साहित करना है व उन्हें प्रखंड कार्यालय में लाकर आवेदन दिलाकर वाहन उपलब्ध कराना है. वाहन का मूल्य 2.75 लाख निर्धारित है. इसमें से 1.75 लाख रुपये वाहन चालक को स्वयं या फाइनेंसर व बैंक से लोन लेकर जमा करना है. शेष 01 लाख की राशि सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा.
डीएम ने विस्तार से बताया कि कैसे आपलोग अपनी आमदनी बढ़ा सकते हो. प्रतिदिन जो आमदनी हो, उसे बैंक के अपने खाता में जमा कर दें. उससे माहवार आपके लोन का भुगतान भी होगा और आगे आपका विकास भी होगा. वाहन के अभाव में गांव के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. ग्रामीण स्तर पर वाहन उपलब्ध हो जाने पर गांव के लोग प्रखंड व शहर में जाकर अपना काम कर सकेंगे.
उपस्थित बैंक के पदाधिकारी व फाइनेंसरों को भरपूर सहयोग देने का निर्देश दिया गया. फाइनेंसर ने कहा कि वाहन लेने वाले का पहचान पत्र व ग्रांटर उपस्थित करने पर, उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. गाड़ी उपलब्ध कराने वाले एजेंसी के खाता में लोन की राशि एवं सरकार द्वारा सहयोग की राशि सीधे भेज देना है. शिविर में एडीएम संजीव कुमार सिंहा, डीटीओ धीरेंद्र कुमार, सभी बीडीओ के साथ बैंक पदाधिकारी, फाइनेंसर व लाभुक उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement