करपी (अरवल) : जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बुधवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों के द्वारा बनाये गये एडवांस हाजिरी को देख भड़क गये.
Advertisement
कर्मियों की एडवांस हाजिरी बनी देख भड़के डीएम
करपी (अरवल) : जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बुधवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों के द्वारा बनाये गये एडवांस हाजिरी को देख भड़क गये. पीएचसी के प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह का आचरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने […]
पीएचसी के प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह का आचरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में घूमने का मुख्य उद्देश्य बीआरसीसी की बैठक को देखना था परंतु बड़े पैमाने पर शिकायत मिली थी कि कर्मचारी लेटलतीफ तो आते ही हैं, साथ ही कार्यालय बंद होने के पूर्व ही निकल जाते हैं.
जिला पदाधिकारी ने कर्मियों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि सभी लाभकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है परंतु कुछ लापरवाह कर्मचारियों के कारण कभी-कभी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.
जिला पदाधिकारी के कड़े रवैया के कारण लापरवाह कर्मियों में भय व्याप्त है. जिलाधिकारी ने बुधवार को अरवल सदर प्रखंड के पीएचसी अरवल, अतिरिक्त पीएचसी कोरियम, कलेर पीएचसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के साथ-साथ वंशी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement