23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान के साथ किसान मछली का भी करें उत्पादन : जिलाधिकारी

अरवल : जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. कृषि विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि खरीफ फसल धान के बीजारोपण के लिए जिले को 737.67 क्विंटल बीज की आवश्यकता है, जिसमें 102 क्विंटल आ गया है. मंगलवार से इसका वितरण शुरू कर दिया जायेगा. धान के […]

अरवल : जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. कृषि विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि खरीफ फसल धान के बीजारोपण के लिए जिले को 737.67 क्विंटल बीज की आवश्यकता है, जिसमें 102 क्विंटल आ गया है. मंगलवार से इसका वितरण शुरू कर दिया जायेगा.

धान के दो तरह के किस्म प्राप्त हो रहे हैं, जिसे किसानों को सब्सिडी पर वितरण किया जाना है. किसान चौपाल के संबंध में बताया गया कि जिले में 10-20 जून तक चलेगा. चौपाल के तहत किसानों को कृषि, पशुपालन, मछली पालन आदि से अवगत कराया जायेगा. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के संबंध में बताया गया कि अबतक प्राप्त 17041 आवेदनों में से 12278 को स्वीकृत कर जांच के लिए अंचलाधिकारियों के पास भेज दिया गया है. इसके तहत प्रत्येक किसान को छह हजार की राशि तीन किस्तों में भुगतान किया जायेगा.
इसमें अब जमीन की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. खनन विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि बालू का भण्डारण हो रहा है. इसके लिए पांच व्यक्ति को लाइसेंस दे दिया गया है. शेष के अनुरोध पर भी दिया जायेगा. जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 153 हेक्टर में मछली का पालन होता है, जिसकी निलामी जुलाई माह में की जायेगी.
10 जुलाई को मछवाड़ा दिवस मनाया जाना है, जिसमें मत्स्य पालकों को विशेष जानकारी दी जायेगी. डीएम ने निर्देशित किये कि मत्स्य पालन के लिए मनरेगा से तलाबों को खोदवाया जाय. भवन निर्माण के अभियंता द्वारा बताया गया कि मण्डल कारा तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण के लिए टेंडर हो गया है, शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो जायेगा.. सात आहर, पइन के पूर्ण होने की बात कही गयी.
डीएम द्वारा सर्वे कराकर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया कि जिला में कितना आहर, पइन हैं तथा कितना का अतिक्रमण किया गया है. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में डीपीआरओ, डीएओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आिद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें