23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावसायिक खेती पर जोर दें किसान

अरवल : कृषि विभाग द्वारा अरवल प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोरियम में आयोजित किसान चौपाल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी द्वारा किया गया. चौपाल में उपस्थित महिलाओं को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुज्जफरपुर में किसान चाची द्वारा ओल की खेती कर एक छोटे किसान से कैसे आगे बढ़ी, जिन्हें […]

अरवल : कृषि विभाग द्वारा अरवल प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोरियम में आयोजित किसान चौपाल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी द्वारा किया गया. चौपाल में उपस्थित महिलाओं को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुज्जफरपुर में किसान चाची द्वारा ओल की खेती कर एक छोटे किसान से कैसे आगे बढ़ी, जिन्हें बहुत सा पुरस्कार एवं सम्मान दिया गया. इनका एक ओल 37 किलो का था, जिन्होंने ओल से सेवई, खीर एवं आचार बनाकर प्रदर्शन किया और लोगों के दिल को जीता.

मत्स्य पालन के बारे में सामूहिक रूप से एक एकड़ जमीन में तालाब खोदकर पालन करने का सुझाव दिया गया, जिसके तहत सलाना 1.25 लाख रुपये की आमदनी होगी. डीएम द्वारा खेतों की सिंचाई के संबंध में जानकारी लेने के बाद बताया गया कि जो भी व्यक्ति बोरिंग लगाने के लिए इच्छुक हैं, उनका आवेदन कल भरा जायेगा. इस पर होने वाले खर्च से अवगत कराया गया, जिसका वहन सरकार द्वारा किया जायेगा.
पशुपालन के तहत गाय, भैंस एवं बकरी पालन के संबंध में बताया गया कि कैसे आपकी आमदनी बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से अवगत कराया गया एवं कहा गया कि तीन किस्तों में सभी किसानों को छह हजार की राशि उनके खाते में भेजा जायेगा. इसमें हाथ के अंगूठा या आंख के रेटिना द्वारा पंजीकरण किया जायेगा. डीएम ने सभी को वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के तहत सभी का फाॅर्म आज ही भरवाने का निर्देश दिया गया. कुछ परिवार के लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने पर, कैम्प लगाकर बनवाने का निर्देश सप्लाई इंस्पेक्टर को दिया गया.
धान के बीज प्राप्त करने वाले किसानों को सुझाव दिया गया कि जिनको आवश्यकता हो, आवेदन दें. उन्हें सब्सिडी पर उपलब्ध करा दिया जाये. चौपाल में किसान संबंधित सभी कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया. चौपाल कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मुखिया, किसान सलाहकार, पंचायत सेवक एवं काफी संख्या में पुरुष एवं महिला किसान उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें