अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित स्कूल कॉलेज में इंटर का नामांकन प्रारंभ है, जो 10 जून तक होगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में आवेदन किये गये छात्रों के नामांकन की तिथि चार से 10 जून तक निर्धारित की गयी है.
Advertisement
10 तक होगा इंटर में नामांकन, रविवार को भी नामांकन का कार्य चलेगा
अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित स्कूल कॉलेज में इंटर का नामांकन प्रारंभ है, जो 10 जून तक होगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि ओएफएसएस के माध्यम से […]
इस अवधि में नामांकन के कार्य पूरा करते हुए उसका सूची प्रत्येक दिन डाटा ओएफएसएस के पोर्टल पर दर्ज किया जाये. साथ ही पत्र में लिखा है कि वर्तमान में अभी सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है लेकिन छुट्टी अवधि में भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षक कर्मी उपस्थित रहकर छात्र -छात्राओं के नामांकन से संबंधित सारे कार्य को करना है और विद्यालय में नामांकन का काउंटर खुला रहना चाहिए.
सरकारी छुट्टी के दिन नामांकन कार्य नहीं होगा लेकिन रविवार को भी नामांकन का कार्य चलेगा. अगर 10 जून तक नामांकन कार्य पूर्ण नहीं हुए तब आगे विस्तार करने पर विभाग विचार करेगा. इस संबंध में डीइओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. रविवार को भी प्लस टू उच्च विद्यालय खुले रहेंगे. हर हाल में 10 जून तक सभी छात्र -छात्राओं का नामांकन पूरा कर लेने का निर्देश सभी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement