अरवल: सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सिविल सर्जन ने पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, ओटी रूम, इमरजेंसी रूम, प्रसव कक्ष, एक्स-रे सेंटर आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
Advertisement
सभी चिकित्सक सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें : डाॅ अरविंद कुमार
अरवल: सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सिविल सर्जन ने पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, ओटी रूम, इमरजेंसी रूम, प्रसव कक्ष, एक्स-रे सेंटर आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सेवा भाव से मरीजों का […]
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें. सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मी समय से अस्पताल में आये और समय से जाएं. सभी कर्मी ड्रेस कोड का पालन करें.
अस्पताल के प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी तरह की सुविधाएं सदर अस्पताल में मौजूद रखें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए. सीएस ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए मशीन प्राप्त हो चुका है शीघ्र ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू किया जायेगा. ताकि मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़े. इसके लिए स्वास्थ विभाग महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के साफ-सफाई काफी संतोषजनक है. सदर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का एक-एक कर जानकारी दी गयी व मरीजों से उन्होंने पूछा कि आपको इलाज में किसी तरह का कोई पैसा तो नहीं लेता है, जिस पर मरीजों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीजों को खाना और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. मरीजों ने एक स्वर से कहा कि सदर अस्पताल में खाना व अन्य सुविधाएं समय पर मिलती है. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट , डॉ अरविंद कुमार सिंह, सदर अस्पताल के प्रबंधक मो रिजवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement