करपी : वंशी थाने के ओड़बिगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर जयनंदन यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक इसी थाना क्षेत्र के बगल के गांव शादीपुर का निवासी है.
जख्मी ओड़बिगहा गांव में प्रदुमन शर्मा के गेहूं की फसल को अपने थ्रेसर से भाड़े पर काट रहा था. गेहूं कटने के फलस्वरूप उड़ रहा भूसा निकट स्थित साधु शर्मा के घर में जा रहा था. साधु शर्मा ने जयनंदन यादव को गेहूं की कटाई बंद करने को कहा. इसी के विवाद में साधु शर्मा ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. जो जयनंदन यादव के हाथ में लगी.