36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल : नीतीश के राज में सामंतों का है बोलबाला : दीपंकर

कुर्था (अरवल) : नीतीश कुमार के सरकार में सामंतों का बोलबाला है. इनके कार्यकाल के दौरान सामंतवादियों लगातार फन उठा रही है. उक्त बातें रविवार को कुर्था बस स्टैंड में भाकपा -माले द्वारा आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए माले के प्रदेश महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों की बात […]

कुर्था (अरवल) : नीतीश कुमार के सरकार में सामंतों का बोलबाला है. इनके कार्यकाल के दौरान सामंतवादियों लगातार फन उठा रही है. उक्त बातें रविवार को कुर्था बस स्टैंड में भाकपा -माले द्वारा आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए माले के प्रदेश महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों की बात करने वाले आरक्षण को मिटाना चाहते हैं.

अपने को चौकीदार कहने वाले देश के प्रधानमंत्री जिन्होंने कहा था कि देश में काला धन वापस आयेगा और तमाम गरीबों के खाते में पंद्रह 15 लाख जायेंगे व बीते पांच वर्षों के कार्यकाल में जुमला साबित हुआ. एक तरफ भाजपा कहती है कि मैं आतंक के खिलाफ हूं तो दूसरी तरफ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ा रहा है, जो देश के नाम शहीद हुए हेमंत करकरे के खिलाफ भी मर्यादित टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की बात करते हैं तो दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 44 बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गो रक्षा के नाम पर दलितों-अल्पसंख्यकों को लगातार शोषण कर रहे हैं.

वहीं उन्होंने माले के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंती देवी के पक्ष में अपना जन समर्थन देने का लोगों से अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मजदूर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह ने की.

इस मौके पर जेएनयू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गीता कुमार, रसोइया संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य रामजतन शर्मा , जिला सचिव महानंद, श्रीनिवास शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें