28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान

करपी (अरवल) : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को सुचारु ढंग से प्रवाहित करने को लेकर दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत अरवल जिले के तीन स्थानों पर बनाये गये ग्रिड में बिजली प्रवाह रोक दी गयी है. करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये पावर ग्रिड बन जाने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का […]

करपी (अरवल) : ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को सुचारु ढंग से प्रवाहित करने को लेकर दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत अरवल जिले के तीन स्थानों पर बनाये गये ग्रिड में बिजली प्रवाह रोक दी गयी है.

करोड़ों रुपये की लागत से बनाये गये पावर ग्रिड बन जाने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल कायम हुआ था, परंतु बिजली कंपनी की लापरवाही से चिलचिलाती धूप में थक -हारकर लोग जब घर में आते हैं तो बिजली आंख-मिचौनी करने लगती है. लोगों पर मानो पहाड़ सा टूट पड़ता है. दूसरा बिजली कार्यालय है कि फोन करने के बाद कोई जवाब देना भी उचित नहीं समझता.
ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालत इतनी बिगड़ गयी है कि लोगों को नींद में भी बिजली आने-जाने का डर बना रहता है.
बताते चलें कि करपी प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये पावर ग्रिड पर अत्यधिक भार हो जाने के कारण केयाल में करोड़ों रुपये की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण किया गया था. सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लगा कि अब बिजली की समस्या दूर हो जायेगी, परंतु बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण आम लोगों में समस्याएं और बेचैनी बढ़ रही है.
बिजली की अघोषित कटौती ने आमजनों की समस्या बढ़ा दी है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बिजली की अघोषित कटौती में आमजनों की समस्या को काफी बढ़ा दिया है. लोगों का जीना मुश्किल भरा हो गया है. करपी प्रखंड क्षेत्र में हाई-लो वोल्टेज की समस्या यूं तो बनी ही रहती है, परंतु इन दिनों बिजली आने जाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाती है.
बिजली कार्यालय का निजीकरण हो जाने के बाद लोगों के दिमाग में यह बात आयी थी कि बिजली कार्यालय अब सुधर जायेगा, परंतु बिजली विभाग सुधारने के बजाये और बिगड़ गया. विभागीय लापरवाही या तो फोन नहीं उठाते हैं या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं.
इधर बिजली कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इलेक्ट्रॉनिक युग में भी लोग हाथ में पंखा लिए झल रहे हैं. बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण जिले में बनाये गये नये पावर ग्रिड का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. इस कारण बिजली का प्रवाह अभी नहीं हुआ है. इधर लगातार विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.
क्या कहते हैं उपभोक्ता
जब भी भीषण गर्मी पड़ने लगती है, तो बिजली कंपनी अपना खेल दिखाने लगता है. आखिर कब तक यह मनमानी चलेगी.
अशोक सिंह
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी आम बात हो गयी है. कंपनी की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है. जिले में बिजली व्यवस्था का सुधार नजर नहीं आया है.
रामाधार शर्मा
इन दिनों लगातार आठ घंटे बिजली कट जाने से जब करपी पावर ग्रिड में फोन किया जाता है तो वहां के स्टाफ या तो फोन नहीं उठाते हैं या जैसे -तैसे जवाब देकर फोन काट देते हैं.
नीरज शर्मा
क्या कहते हैं अधिकारी
अतौलाह ग्रिड से 33 हजार लाइन डायरेक्ट पावर हाउस में जोड़ा जा रहा है, जो काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. इसलिए उसे अभी तत्काल बंद रखा गया है. कार्य पूरा होते ही उसे चालू कर दिया जायेगा.
जयप्रकाश कुमार, कनीय अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें