वंशी ( अरवल ) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में करोड़ों रुपये की लागत से बना ट्यूबबेल नलकूप योजना बंद पड़ी है, जिसके कारण क्षेत्र के किसान महंगे डीजल जलाकर खेत को सिंचाई करने को विवश हैं.
Advertisement
ट्यूबबेल है बंद, महंगे डीजल जला कर खेत सिंचित कर रहे किसान
वंशी ( अरवल ) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में करोड़ों रुपये की लागत से बना ट्यूबबेल नलकूप योजना बंद पड़ी है, जिसके कारण क्षेत्र के किसान महंगे डीजल जलाकर खेत को सिंचाई करने को विवश हैं. किसान हीरानंद सिंह, अनिल सिंह बताया कि वंशी के सुदूर इलाकों में खेत की सिंचाई को लेकर किसानों […]
किसान हीरानंद सिंह, अनिल सिंह बताया कि वंशी के सुदूर इलाकों में खेत की सिंचाई को लेकर किसानों के काफी प्रयास के बाद क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में ट्यूबबेल मोटर लगायी गयी थी.
ट्यूबबेल से किसान अपने खेत को कम लागत में पटवन किया करते थे, लेकिन धीरे-धीरे समय की मार ने क्षेत्र से बिजली के तार गायब कहीं बिजली के ट्रांसफॉर्मर जल गयी, कहीं मोटर में मामूली खराबी आने से नलकूप योजना बंद हो गयी. आज किसानों ट्यूबेल नलकूप योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
सोनभद्र निवासी सिंचाई कर्मचारी नरेश शर्मा ने बताया कि 1966 ई में स्व दीपनारायण बाबू सिचाई मंत्री थे. उसी समय क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को लेकर सोनभद्र, वंशी, एकरौंजा, शेरपुर, माली, बलौरा कुसरे समेत दर्जनों स्थानों पर बिजली पहुंचायी गयी और 20 हॉर्स पावर के मोटर लगायी गयी.
उसकी देखरेख व चालू करने के एक कर्मचारी बहाल था. उस समय खेत को पटवन के लिए किसानों को तरसना नहीं पड़ता था. धीरे -धीरे 1990 के दशक में सभी जगह बंद हो गयी. आज नलकूप ट्यूबवेल के अवशेष तक गायब है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नलकूप योजना बंद पड़ी है. क्षेत्र में कुछ ट्यूबबेल है जहां मामूली खराबी व बिजली आपूर्ति के कारण बंद है. वैसे ट्यूबवेल को चिह्नित किया गया है. सिंचाई सुविधा को लेकर ट्यूबबेल को चालू करवाया जायेगा.
अनिल चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, वंशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement