कुर्था, अरवल : कल तक जहां शादी-विवाह की तमाम रस्में पूरी की जा रही थी, ढोल-बाजा से गांव में माहौल खुशी की बनी थी. दूर-दराज से आयी महिलाएं शादी की गीत गाकर मानो माहौल को खुशनुमा कर दी थी, वहीं अचानक मंगलवार की सुबह खुशी मातम में तब्दील हो गयी.
Advertisement
शादी में आयी महिला छत से गिरी, मौत
कुर्था, अरवल : कल तक जहां शादी-विवाह की तमाम रस्में पूरी की जा रही थी, ढोल-बाजा से गांव में माहौल खुशी की बनी थी. दूर-दराज से आयी महिलाएं शादी की गीत गाकर मानो माहौल को खुशनुमा कर दी थी, वहीं अचानक मंगलवार की सुबह खुशी मातम में तब्दील हो गयी. गीत की जगह महिलाओं का […]
गीत की जगह महिलाओं का क्रंदन व चीत्कार सुनाई देने लगा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकारिया गांव में मंगलवार को शादी में शिरकत करने आयी महिला की छत से गिरकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सिकरिया गांव निवासी राम प्रवेश सिंह के पुत्र राहुल कुमार कि शादी थी, जिसकी बरात सात मई (मंगलवार) को ही सिकरिया से परैया थाने के मनियारा गांव जाना था.
घरवाले सुबह से ही बरात की तैयारी में लगे थे. इसी दरम्यान मखदुमपुर थाने के कचनावां गांव निवासी रविरंजन कुमार की पत्नी रीना देवी (35 वर्ष) भी अपने फूफा राम प्रवेश सिंह के बेटे की शादी में शिरकत करने आयी थी. वहीं अपने फूफा के चचेरे भाई वीरेंद्र सिंह के घर बरात की तैयारी को लेकर स्नान कर रहे थे.
दोमंजिली छत पर कपड़ा सुखाने गयी थी महिला
स्नान कर अपने बच्चों के कपड़े दोमंजिली छत पर सुखाने के लिए रख रहे थे, तभी अचानक छत के रोशनदान जो खुला था. उसमें अचानक पैर चला गया, जिससे वह छत के नीचे गिर गयी.
आनन -फानन में उक्त महिला को कुर्था पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में उक्त महिला का इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाते ही मृतका के परिजन जहानाबाद पहुंच शव को कचनावां ले गये, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement