कुर्था अरवल : सचई गांव निवासी सत्येंद्र साव की पत्नी सरिता देवी ने अपने पति के प्रताड़ना से तंग आकर बुधवार को विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार टेकारी थाना के रामनगर गांव निवासी सरिता देवी की शादी एक वर्ष पूर्व कुर्था थाने के सच्चई गांव निवासी सत्येंद्र साव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी,
परंतु शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके पति उसे अक्सर प्रताड़ित करता था. इस बाबत सूचक धर्मेंद्र साव ने कुर्था थाने में अपनी बहन को पति के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में बहन के सास, ससुर, बहनोई, पति, भौजाई समेत कई लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. सूचक के आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरी बहन सरिता कुमारी की शादी एक वर्ष पूर्व सचई गांव निवासी सत्येंद्र साव के साथ हुआ था, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद से लगातार उसे प्रताड़ित किया जाता था.
हमारी बहने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कुर्था थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए उनके पति सत्येंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.