7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी को लेकर बालू घाट पर गोलीबारी

अरवल : परासी थाना क्षेत्र के बाथे बालू घाट पर रंगदारी की मांग को लेकर सोमवार की रात्रि अपराधियों ने गोलीबारी किया. जानकारी के अनुसार दर्जनों की संख्या में आये अपराधी बालू घाट की वसूली काउंटर पर आ धमके और सबसे पहले काउंटर में रखे बीस हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद कंप्यूटर से भी […]

अरवल : परासी थाना क्षेत्र के बाथे बालू घाट पर रंगदारी की मांग को लेकर सोमवार की रात्रि अपराधियों ने गोलीबारी किया. जानकारी के अनुसार दर्जनों की संख्या में आये अपराधी बालू घाट की वसूली काउंटर पर आ धमके और सबसे पहले काउंटर में रखे बीस हजार रुपये लूट लिए.

इसके बाद कंप्यूटर से भी छेड़छाड़ किया. विरोध करने पर यहां कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी किया और लोगों में दहशत फैलाने के ख्याल से हवाई फायरिंग करते चल दिये. साथ ही वसूली काउंटर पर कार्य कर रहे कर्मी को चेताया कि अगर प्रतिमाह 50 हजार रंगदारी स्वरूप नहीं दिया तो अगली बार गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
घटना की सूचना पाकर रात में ही बालू घाट पहुंचे परासी से थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मौका से एक खाली पिस्तौल बरामद किया है. घटना की प्राथमिकी घाट के मुंशी रंजीत कुमार ने परासी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अरविंद कुमार, पिता स्व सतीश वर्मा, मंगल पंडित पिता स्व नथुनी पंडित, विकास कुमार पिता स्व किशोर सिंह, शत्रुध्न शर्मा पिता राम एकबाल सिंह, सभी ग्राम लक्ष्मणपुर बाथे और विजय कुमार वर्मा पिता ललन मेहता, ग्राम बेलसार गढ़ थाना कलेर के नामजद और कुछ लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. परासी थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
वैसे भी जब से लोगों में यह आम धारणा बना के सोन का बालू सोना उगल रहा है तो समय-समय पर बालू घाट रक्त रंजित तो होता रहा है जिसमें कहीं पार्टनर के सवाल पर गोली बारी हुआ ,तो कहीं रंगदारी की मांग को लेकर इसकी शुरुआत 19 जून 2018 को हुआ था. इसके बाद 15 नवंबर 2018 को सोहसा बालू घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुआ, जिसकी प्राथमिकी कलेर थाने में दर्ज करायी गयी. गोलीबारी का ही नतीजा है कि फिलहाल सोहसा बालू घाट बंद है. 31 मार्च 2019 को रंगदारी मांगने परशुरामपुर बालू घाट पर अपराधी दिन के उजाले में पहुंच गये.
जहां गोलीबारी किया. इस घटना में ग्रामीणों ने सोहसा का परिचय देते हुए एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जिसका प्राथमिकी परासी थाने में दर्ज है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी नहीं हुआ था कि इस माह 19 अप्रैल को बालू के सवाल पर ही रालोसपा नेता को महेंदिया थाना के शेरपुर की समूह अपराधियों ने गोली मार दिया. कुल मिलाकर देखा जाये तो सोन का बालू अभी सोना उगलने से ज्यादा गोली बरसाने का कारण बन गया है. जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा.
बालू घाट पर चल रहे विवाद के कारण ही कई स्वीकृत घाट बंद है. पूरे अरवल जिला में 33 घाट के स्वीकृति बालू उठाव के लिए मिला हुआ है लेकिन फिलहाल अभी मात्र 21 घाट से ही बालू का उठाव हो रहा है. 12 घाट वर्चस्व ठेकेदारी के कारण ही बंद पड़ा हुआ है. जो घाट चल रहा है उस पर भी विवाद है, उसी का परिणाम है कि लगातार गोलीबारी कि घटना घटित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें