अरवल : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही है. बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उमैराबाद में एनएच 139 पर बाइक से जा रही महिला दुर्घटना की शिकार हो गयी.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
अरवल : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही है. बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उमैराबाद में एनएच 139 पर बाइक से जा रही महिला दुर्घटना […]
मृत महिला की पहचान अपर समाहर्ता के आदेशपाल बबन सिह की पत्नी गंगा देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई. वह बिहटा के पास पेउर से अपने घर महेंदिया थाने के बालिदाद जा रही थी. बताया जाता है कि उमैराबाद के पास बाइक किसी बड़ी वाहन के चपेट में आ गया, जिसमें बाइक चालक अपना संतुलन खो दिया. बाइक पलट गयी जिसमें गंगा देवी की मौत हो गयी.
साथ ही उनके पुत्र सतीश कुमार (19 वर्ष) और पुत्री मुन्नी कुमारी (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया. ह्रदय विदारक घटना से आदेशपाल बबन सिंह का रो -रो कर हाल-बेहाल है. एक तरफ पत्नी का शव दूसरे तरफ नौनिहाल जीवन मौत से जूझ रहे हैं. सहकर्मियों और समाहरणालय के कर्मी उसे ढ़ांढस बंधा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही समाहरणालय से काफी संख्या में कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंच गये. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement