अरवल : सोन नहर पर बने निरीक्षी पथ पर पिकअप वैन और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में सात लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास से जुटे लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों वाहन शादी समारोह से लौट रहे थे.
Advertisement
पिकअप व बोलेरो की टक्कर में सात घायल
अरवल : सोन नहर पर बने निरीक्षी पथ पर पिकअप वैन और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में सात लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास से जुटे लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर […]
बोलेरो बिहटा मंदिर पर संपन्न हुए एक शादी समारोह से लौट रही थी, जिस पर भोजपुर के लोग सवार थे, जबकि पिकअप वैन अरवल के बासाटांड से लौट रहा था. जिस पर पटना-पाली के मसौढ़ा गांव से गयी बरात के लोग सवार थे. बताया जाता है कि पिकअप का चालक अनियंत्रित होकर वाहन चला रहा था, जहां घटना घटी. गेहूं की कटनी कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस तरह से चालक चला रहा था.
उसे देखकर लोग दुर्घटना घटित होने की आशंका जता ही रहे थे कि तुरंत दुर्घटना घटी. दुर्घटना इतना जबर्दस्त थी कि बोलेरो उछलकर सोन नहर में जा गिरी. गनीमत थी कि नहर में पानी नहीं था और वहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला, अन्यथा कई लोगों की जानें भी जा सकती थीं.
फिलहाल दुर्घटना में गुड्डू कुमार पिता शैलेंद्र राय निवासी दुलमचक थाना चौरी, अंजली कुमारी पिता स्व विजेंद्र राय निवासी बड़की खड़ांव थाना सहार, चांदनी कुमारी पिता स्व विजेंद्र राय निवासी बड़की खड़ांव थाना सहार जिला भोजपुर जख्मी हो गये हैं, जबकि पिकअप वैन पर सवार सत्येंद्र पाल पिता स्व तपेश्वर पाल गढ़हनी भोजपुर जो अपने बुआ के घर पालीगंज के जलपुरा आया था.
दिनेश कुमार पिता नारायण साव निवासी जलपूरा मसौढ़ी पालीगंज और शांति कुमार उर्फ भूरा पिता प्रभु पाल निवासी बबूरा आरा गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें दिनेश कुमार, सत्येंद्र कुमार , शांति कुमार उर्फ भूरा और अंजली कुमारी को गंभीर हालत में पीएमसीएच उच्च इलाज के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement